शहरवासी आवारा कुत्तों से परेशान।
शहर में आवारा कुत्ते बहुत बड़ी तादाद में घूम रहे हैं जिस वजह से शहर वासियों का जीना मुहाल हो रखा है शाम के समय लोग बड़ी मुश्किल से इन कुत्तों से अपना बचाव करते हुये घर जाते हैं।शाम ढलते ही लोगों में इनका खौफ पसर जाता है बंजारावाला, सुभाषनगर, क्लेमेनटाउन, चंद्रबनी, रेसकोर्स, कालीदास रोड, नेशविला रोड, देहराखास, सहस्रधारा रोड समेत झंडा मोहल्ला और नेहरू कॉलोनी जैसे इलाकों में रात के वक्त कुत्तों का इस कदर आतंक फैला है कि घर से बाहर निकलने में भी लोगों को दस मर्तबा सोचना पड़ता है।देर शाम ट्यूशन पढ़कर लौट रहे बच्चे हों या देर रात कार्यालय या दुकान से घर पहुंचने वाले लोग, हर कोई किसी तरह बचते-बचाते ही घर पहुंचते हैं। नगर निगम की हर व्यवस्था आवारा आतंक के सामने बौनी साबित हो रहीं।